नालागढ 14 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
बद्दी में सनसनीखेज ट्रक यूनियन हत्या कांड रू 15वीं गिरफ्तारी से हड़कंपमच गया है इस मामले में आए दिन नए नए खुलासे हो रहे है ।
याद रहे कि 25अगस्त को बद्दी में एक युवक की दुखद हत्या की घटना पर पुलिस स्टेशन बद्दी में एफ०आई०आर० संख्या 207/2024 के तहत BNS की धारा 103 और 3(5) के अंतर्गत दर्ज किया गया था ।
इस मामले में 14 अभियुक्तों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें 2 बाल अपचारी भी शामिल है । इस हत्या प्रकरण में बद्दी पुलिस टीम ने कार्यवाई करते हुए एक और अभियुक्त प्रकाश कुमार पुत्र श्री राम अवतार निवासी मड़ांवाला, डाक० नानकपुर, तहसील कालका, जिला पंचकुला, हरियाणा व उम्र 27 साल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।
इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।