/सोलन के ठोडो ग्राउण्ड में हिमाचल उत्सव का शुभारम्भ ।

सोलन के ठोडो ग्राउण्ड में हिमाचल उत्सव का शुभारम्भ ।


सोलन 15 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो / कमल चौहान

सोलन के ठोडो ग्राउंड में आज वारिश के बीच में भी हिमाचल उत्सव का शुभारम्भ किया गया ।

याद रहे कि सोलन के ठोडो ग्राउण्ड में आज 15 सितम्बर से 22 सितम्बर तक हिमाचल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।

मिली जानकारी के मुंताबिक इस अवसर पर भारी वर्षा के बावजूद बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी और दर्शको का मन मोह लिया ।