पुलिस ने किया मामला दर्ज
नालागढ( बद्दी ) 18 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में जहां लोगो ने कमाई करके अपने जीवन स्तर को बेहतर बना लिया है और आज कई लोगो की गिनती धना सेठो के रूप में होने लगी है वही कई लोग यहां आज भी ठगी करने के लिए जाने जाते है ।
गत दिवस एक स्वामी विवेकानन्द ग्रुप ऑफ इन्स्टीटॅयूटस में बीसीए के दाखिले के नाम पर एक युवक से डेढ लाख रूपए ठगी कर लिए गए ।
इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि थाना नालागढ़ में शिकायतकर्ता प्रिंस शर्मा सपुत्र श्री तरसेम लाल निवासी गांव रख घनसोत नालागढ जिला सोलन (हि०प्र०) ने शिकायत दर्ज करी कि नरेन्द्र शर्मा (अभी शर्मा) सपुत्र श्री सूरज प्रकाश गांव डोभ डाक० भन्जरडू तहसील चुराह जिला चंबा (हि०प्र०) (9459340003) के नाम के व्यक्ति की फेसबुक स्टोरी पर बीसीए एडमिशन एजेंट की स्टोरी से प्रभावित होकर व Admission के नाम पर पैसे मांगने पर कुल 1,50,000/- रु० देने के बाद स्वामी विवेकानन्द ग्रुप ऑफ इन्स्टीटॅयूटस की झूठी स्लिप दी ।
उन्होने बताया कि प्रिंस शर्मा कोशक होने पर जोर डालकर पुछने पर इसने स्लिप जाली होने की बात स्वीकारी और पैसा लोटाने की बात बोली ।
जिस पर नालागढ थाने में गत दिवस भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) के तहत मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।