/पुलिस ने अगस्त माह में चोरी हुए दो मोटरसाईकिलो के आरोप में 69 साल का पंजाबी वृध्द पकडा ।

पुलिस ने अगस्त माह में चोरी हुए दो मोटरसाईकिलो के आरोप में 69 साल का पंजाबी वृध्द पकडा ।


शिमला 22 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन में बाईक चोरो ने बाजार से बाईक चोरी करने का जो धन्धा अपनाया है उसको रोकने के लिए पुलिस ने अब सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए है । गत मास में चोरी बाईकस के आरोप में पुलिस ने पंजाब के वृघ्द को गिरफतार किया है ।


मिली जानकारी के मुताबिकथाना नालागढ़ में शिकायत प्राप्त हुई कि दिनांक 03-08-2024 की रात में मोटरसाइकिल न० HP24C8381 नालागढ़ हॉस्पिटल की पार्किंग व मोटरसाइकिल न० HP12K7696 नालागढ़ बाज़ार से कोई नामालूम व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है | जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी रहा ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रकरण में दिनांक 21-09-2024 को बद्दी पुलिस टीम ने कार्यवाई करते हुए अभियुक्त गुरमीत सिंह पुत्र श्री कन्दारा सिंह निवासी गांव व डाक० रेल माजरा, तहसील बलाचौर, जिला शहीद भगत सिंह नगर, पंजाब व उम्र 69 साल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।