/रामशहर में दूसरे रक्तदान महादान शिवर का आयोजन ।

रामशहर में दूसरे रक्तदान महादान शिवर का आयोजन ।

नालागढ़ ( रामशहर ) 22 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो / रजनीश ठाकुर

भू राजस्व प्रांगण में गुप्ता मेडिकल स्टोर रामशहर के सौजन्य से दूसरे रक्तदान महादान शिवर का आयोजन किया गया।

इस शिवर का शुभारंभ रामशहर के तहसीलदार सतविंदर जीत सिंह ने रिबन काटकर किया ।इस शिवर मे 56 लोगों ने रक्त डोनेट किया। नालागढ़ सी एच सी रक्तदान टीम की प्रभारी डॉक्टर मनिका शर्मा ने बताया कि हमारी टीम में करीब 6 लोग शामिल है । इस शिवर में 56 लोगों ने रक्तदान डोनेट किया।

डॉक्टर मनिका शर्मा ने शिवर आयोजको को सर्वप्रथम सफल अयोजन करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी और अपने कार्य में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करने की हौसला बजाई की। उन्होंने रक्तदान डोनेट करने वाले लोगों से आवाहन किया कि ऐसे शिवराे में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

उन्होंने युवा पीढ़ी से विशेष तौर पर आह्वान किया की नशा जैसी प्रवृत्तियों से दूर रहे और अधिक से अधिक रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान का महादान करें । ताकि आपके द्वारा दिए गए एक, एक रक्त की बूंद किसी व्यक्ति को दुबारा अनमोल जीवन मिल सके।

इस शिवर में स्थानीय पंचायत की प्रधान कृष्ण शर्मा, जिला कांग्रेस के महासचिव एनडी शास्त्री, ताराचंद गुप्ता, रमा गुप्ता, कुलभूषण शर्मा ,दक्षित शर्मा ,लकी, राजू विजय शर्मा ,मुकेश, विकास गुप्ता, धीरज कुमार पूर्व बीडीसी राज रानी के अलावा कई रक्तदान डोनेट करने वाले लोग उपस्थित थे।

रामशहर: मीडिया से मुखातिब होते डॉक्टर मनिका शर्मा पूर्ण जानकारी देते हुए