/लद्दाख की सोनम व उनके सदस्यो का नालागढ में हिम परिवेश संस्था करेगी स्वागत ।

लद्दाख की सोनम व उनके सदस्यो का नालागढ में हिम परिवेश संस्था करेगी स्वागत ।


नालागढ 22 सितम्बर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा


हिमाचल के नालागढ की पर्यावरण संस्थाए जहां इस क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास रत है वही इन संस्थाओ ने भारत की अन्य संस्थाओ के साथ समन्वय बैठाने का भी निर्णय लिया है जिस से औधोगिक क्षेत्र को प्रदूषण नियंत्रित क्षेत्र बनाने के लिए इन संस्थाओ का भी सहयोग लिया जा सके ।

इसी कडी में 24 तारीख को लदाख से आने वाली सोनम व उनके सहयोगियो का नालागढ में भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया गया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक इस बारे में गत दिवस यहां की हिम प्रवेश संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की । इस बैठक में मोहनलाल शर्मा, नरेश घई, प्रदीप सिंह, बाल कृष्ण शर्मा ,लक्ष्मण दास, चरण दास, गुरुदयाल चौधरी, रणजोद सिंह ,हरबंस व अन्य कई साथियों ने भाग लिया ।

इस बैठक में एसजीपीसी सदस्य दलजीत सिंह भिंडर विशेष तौर पर उपस्थित हुए और उन्होंने लद्दाख से आने वाले सभी लोगों के लिए गुरुद्वारा में उचित प्रबंध करने का बीडा उठाया ।

लद्दाख को संविधान की छटी अनुसुची में शामिल करने व पर्यावरण संरक्षण संबंधी आम और हिमालयन क्षेत्र की संस्कृति वाहकों की सुरक्षा के लिए प्रसिद्ध अन्वेषक व पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्त्ता सोनम लगभग 150 सदस्यों के साथ लेह से दिल्ली पदयात्रा पर हैं यह यात्रा हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर मंडी होते हुए दिनांक 24.9.2014 को नालागढ़ पहुंचेगी।

उनके स्वागत के लिए हिम प्रवेश संस्था द्वारा सारी रुपरेखा तय कर ली गई है और ईलाके के सभी प्रधान, उप प्रधान और जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया गया है कि इस यात्रा में अपना सहयोग करें और लद्दाख से आये सभी लोगों का यहाँ आने पर स्वागत करे।