/1800 रिक्तियों की भर्ती के लिए 29 सितम्बर को रोज़गार मेला होगा आयोजित

1800 रिक्तियों की भर्ती के लिए 29 सितम्बर को रोज़गार मेला होगा आयोजित

सोलन 27 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

श्रम, रोज़गार एवं विदेशी नियोजन विभाग द्वारा ज़िला सिरमौर के कफोटा क्षेत्र की तहसील कमरऊ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में 29 सितम्बर, 2024 को रोज़गार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।

जगदीश कुमार ने कहा कि रोज़गार मेले में लगभग 40 नियोक्ता लगभग 1800 रिक्तियों को भरे के लिए मेले में भाग लेने के लिए शामिल होंगे।


उन्होंने कहा कि उक्त पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर लॉगइन प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगईन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाईल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।

ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों व दस्तावेज़ों सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में 29 सितम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे पहुंचकर रोज़गार मेले में भाग ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 99888-88261, 70188-04292, 70183-56848, 70187-36726, 70180-49996 तथा दूरभाष नम्बर 01792-227242 व 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।