/धर्मशाला में आयोजित होगी राज्य स्तरीय स्पोर्टस मीट

धर्मशाला में आयोजित होगी राज्य स्तरीय स्पोर्टस मीट


13 टीमों के 800 प्रतिभागी दिखाएंगे दमखम

शिमला 28 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स (हॉफ) पवनेश शर्मा ने आज यहां कहा कि 29 सिंतबर से 1 अक्तूबर, 2024 तक 25वीं राज्य स्तरीय स्पोर्टस व डयूटी मीट कांगड़ा जिले के धर्मशाला में आयोजित होगी। कृषि मंत्री चंद्र कुमार स्पोर्टस मीट का शुभारंभ करेंगे।


उन्होंने कहा कि इस मीट में खेल प्रतियोगिता में डायरेक्शन कार्यालय, वन्य प्राणी विंग, प्रांतीय वृत्तों और वन विकास निगम की 13 टीमों के 800 प्रतिभागी अपना हुनर दिखाएंगे, जो खेलभावना को प्रोत्साहित करने और अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वस्थ जीवन जीने का संदेश भी देंगे।


उन्होंने कहा कि वॉलीवाल, कबड्डी, बास्केटबॉल के साथ-साथ एथलैटिक्स जैसी व्यक्तिगत स्पर्धाएं भी करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के दिशा-निर्देशानुसार स्पोर्टस मीट में ट्रैकिंग और मिनी मैराथन के दो नए इवेंट भी करवाए जाएंगे।