सोलन (अर्की ) 29 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ कमल चौळान
जिला सोलन के अर्की उपमंडल की राजकीय उच्च पाठशाला लड़ोग व राजकीय प्राथमिक पाठशाला लड़ोग में कलस्टर स्तरीय बैग फ्री डे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
विद्यालय में सदनवार प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें डस्टर रेस, रूमाल पिक रेस, जबकि अध्यापकों व छात्रों की मिश्रित वालीबॉल प्रतियोगिता सहित छोटे बच्चों की जलेबी रेस, फ्रोग रेस व साथ ही प्री प्राईमरी के बच्चों की माताओं की म्युजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में सभी बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका सुश्री मनोरमा कुमारी चढ्ढा ने बैग फ्री डे के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों को बच्चों के सह-संज्ञानातमक आयाम में वृद्धि हेतु एक आवश्यक कारक माना। उन्होंने कहा कि बैग फ्री डे आजकल के बच्चों की जीवन शैली में एक ताजा हवा के झोंके की तरह है । आजकल के बच्चों का अधिकतर समय मोबाइल पर गेम खेलने में बीतता है। बैग फ्री डे जैसे आयोजन उन्हें शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक रूप से मजबूत करने में सहायक है।
इन गतिविधियों के आयोजन व क्रियान्वयन में विद्यालय के सभी अध्यापकों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग से यशपाल वर्मा, सरोज कुमारी,पवन कुमार, सुभाष चंद, भूपेंद्र कुमार शास्त्री, जबकि प्राथमिक विद्यालय लड़ोग से मुख्य शिक्षक अरूण कुमार व पूर्ण चंद सहित विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमेश कुमार मौजूद रहे।