/पार्टी विचारधारा व हिमाचल प्रदेश के हित उनके लिये सर्वोपरि -विक्रमादित्य सिंह

पार्टी विचारधारा व हिमाचल प्रदेश के हित उनके लिये सर्वोपरि -विक्रमादित्य सिंह

शिमला 30 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि पार्टी विचारधारा व हिमाचल प्रदेश के हित उनके लिये सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दिए गए उनके बयान को कुछ लोगों द्वारा राजनैतिक व साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

आज होली लॉज में एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देशभर में रेहड़ी फड़ी वालों के लिए कानून बना है। प्रदेश में भी रेहड़ी फड़ी का कानून है।

समय समय पर इस कानून में संसोधन हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह कानून सही ढंग से लागू हो,सबके हितों की रक्षा हो इसके लिये प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। समिति में वह भी शामिल है और इसकी बैठक 3 अक्टूबर को निर्धारित की गई है जिसमें इस कानून को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह दिल्ली पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेलवे के अध्यक्ष के साथ एक बैठक को गए थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा के समीप रेलवे की भूमि से ओवरब्रिज का निर्माण पिछले काफी समय से लंबित पड़ा था।

उन्होंने कहा कि अब बैठक के बाद रेलवे ने ओवरब्रिज के निर्माण की अनुमति प्रदेश सरकार को दे दी है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी नेताओं से मिलना एक नियमित प्रक्रिया होती है ,ऐसे में यह कयास लगाया जाना कि पार्टी आलाकमान ने उन्हें समन किया है पूरी तरह निराधार है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता है और पार्टी की नीतियों व विचारधारा से बंधे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में उन्होंने पार्टी आलाकमान के नेताओं से प्रदेश के विभिन्न मसलों के साथ साथ विकास के मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

उन्होंने कहा कि उनके पिता स्व.वीरभद्र सिंह ने आपसी भाईचारे व प्रेम का जो पथ उन्हें सिखाया है उस पर वह निरंतर चलते है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष हो या विपक्ष उन्होंने सदैव ही प्रदेशहित व जनहित को सर्वोपरि मानते हुए उन्हें हर मंच पर उठाया है।