/अण्डर 14 एथलेटिक में एन पी एस धुंदन का रहा अच्छा प्रदर्शन

अण्डर 14 एथलेटिक में एन पी एस धुंदन का रहा अच्छा प्रदर्शन

स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य बी आर वर्मा ने की बच्चो की होसलापजाई


सोलन ( अर्की ) 2 अक्तूबर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /नयना वर्मा

सोलन जिले के अर्की उपमण्डल के नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन का अण्डर 14 लड़कों और लड़कियों की एथलेटिक में अच्छा प्रदर्शन रहा है।

यह जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य बी आर वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में आर्यन ने 46वें बॉक्सिंग में तीसरा स्थान हासिल किया और यामिनी ने 600 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान और 400मीटर में दूसरा स्थान हासिल किया।

उन्हेाने छात्र छात्राओ को उनके अच्छे प्रर्दशन के लिए शाबाशी दी और भविष्य में और बेहतर करने की सलाह दी ।