/बद्दी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी हर्षोल्लास से मनाई गई “गांधी जयन्ती”

बद्दी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी हर्षोल्लास से मनाई गई “गांधी जयन्ती”

नालागढ (बददी ) 3 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

बद्दी पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गत दिवस “गांधी जयन्ती” का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस उपलक्ष्य में योग सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें बद्दी पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे’ भजन किये गए ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुमारी इल्मा अफरोज ने कहा कि महात्मा गांधी जी के विचार हमें सत्य, प्रेम, करुणा और सौहार्द के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। गांधी जी के विचारों में जीवन बदलने की अद्भुत शक्ति है, जो किसी भी व्यक्ति के जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जा सकते हैं।