नालागढ़ (बद्दी ) 3 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
बद्दी पुलिस ने उद्घोषित अपराधी कुलदीप कुमार पुत्र मस्त राम निवासी गांव भिउन्खरी, तह० रामशहर, ज़िला सोलन, हि०प्र० व उम्र 33 साल को पी०ओ० सेल बद्दी की सहायता से गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 13-09-2024 को माननीय न्यायालय, नालागढ़ द्वारा मुकदमा संख्या 162/2021 दिनांक 17-06-2021 जेर धारा 379 भा०द०सं० थाना नालागढ़ में उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था।
पुलिस के निरंतर प्रयासों से उसे अतंत गत दिवस पकड़ लिया गया है ।
जन सन्पर्क अधिकारी-सह-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,
पुलिस जिला बद्दी,ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।