/दिव्यांग व्यक्तियो के लिए असेसएबल बनाए जाएंगे बीबीएन के थाने – इल्मा अफरोज ।

दिव्यांग व्यक्तियो के लिए असेसएबल बनाए जाएंगे बीबीएन के थाने – इल्मा अफरोज ।


नालागढ 4 अक्तूबर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन में नशे के कारोबार को ले कर पुलिस प्रशासन की कर्मठता व इस के विरूघ्द चलाए गए अभियान को कामयाब बनाने के लिए पुलिस ने जनमानस द्वारा सहयोग करने का आवाहन किया है । पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने इस बारे में लोगो को गुप्त सूचना देने के लिए भी प्रेरित किया है और उनके नाम पते को गुप्त रखने का आश्वासन दिया है । इसी कडी के चलते जिला पुलिस ने औधोगिक नगरी बीबीएन के सभी थानो व जिला पुलिस कार्यालय को दिव्यांग व्यक्तियो के आगमन करने के लिए सक्षम( असेसएबल ) बनाने का निर्णय लिया है ।

यह जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने नालागढ में पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया कि बीबीएन के सभी थानो को असेसएबल बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे है । दिव्यांग व्यक्ति को थानो मे आने जाने में दिक्कत न हो दिव्यांग व्यक्ति की ब्हील चेयर थाने के अन्दर आ जा सके ताकि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति पुलिस से सहायता व पुलिस की सहायता के लिए आसानी पुलिस के पास आ सके ।


उन्होने बताया कि इस कार्य को शीर्घ करने के लिए प्रयास किए जा रहे है ।