/प्राचीन स्वयंभू प्रगट मिटिया के भव्य दरबार में 10 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन

प्राचीन स्वयंभू प्रगट मिटिया के भव्य दरबार में 10 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन


नालागढ़ 7 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

नालागढ़ विधानसभा के सुप्रसिद्ध प्राचीन स्वयंभू प्रगट मिटिया के भव्य दरबार में शारदीय अश्विन नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर क्षेत्र वासियों के लिए 10 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी हमें मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दुर्गा राम चंदेल सचिव तेज पाल, जयपाल चंदेल एवं अन्य सदस्यों ने यहां एक संयुक्त प्रेस बयान में दी ।इस उपलक्ष्य पर मंदिर को बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया एवं संवारा गया है ।

उन्होंने क्षेत्र वासियों से आवाहन किया है , कि उक्त दिन मंदिर परिसर में पधार कर कार्यक्रम की शोभा एवं प्रसाद में भिन्न व्यंजनों का भंडारा ग्रहण करें । साया कालीन संध्या पर दवोटा के मशहूर कलाकार जयपाल चंदेल अपनी टीम द्वारा मधुर आवाज में माता रानी का गुणगान कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर करेंगे ।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एवं सचिव ने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है की 10 अक्टूबर को मंदिर परिसर में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं एवं भिन्न व्यंजनों का प्रसाद ग्रहण करें। मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे के पुख्ता इंतजाम श्रद्धालुओं के लिए किए गए हैं।