/वीर प्लास्टिक कंपनी , गोल जमाला में दो महिलाओं की मौत।

वीर प्लास्टिक कंपनी , गोल जमाला में दो महिलाओं की मौत।

पुलिस ने कंपनी प्रबंधको पर किया मामला दर्ज ।

नालागढ़ 10 अक्टूबर
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा

थाना नालागढ़ के अन्तर्गत आज वीर प्लास्टिक कम्पनी ,गोल जमाला में पुरानी दीवार पर भारी वजन के बोरों में भरे मटेरिअल की वजह से गिर जाने पर दो महिलाओं की मृत्यु होने का समाचार मिला है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना नालागढ़ के अन्तर्गत आज वीर प्लास्टिक कम्पनी ,गोल जमाला में पुरानी दीवार पर भारी वजन के बोरों में भरे मटेरिअल की वजह से गिर जाने पर 2 लोगों बीटो देवी और रुकसाना, जो दिवार के साथ ही काम कर रहे थे, की दबने की वजह से सिर व पुरे शरीर में चोटें आई ।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन घायल महिलाओं को लोगों की सहायता से निकाल कर ईलाज के लिए आकाश हस्पताल नालागढ़ ले जाया गया, जहां पर डाक्टर ने बीटो देवी को चैक करने के उपरान्त मृत घोषित कर दिया और रुकसाना को PGI चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया था, जिनकी भी मृत्यु हो गयी है ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा कम्पनी प्रबन्धक की लापरवाही व उचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न करवाने के कारण हुआ है । जिस पर मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।