/स्टील बर्ड कम्पनी झाड़माजरी में छत से सिर के बल नीचे गिरने से कृष्ण की मौत।

स्टील बर्ड कम्पनी झाड़माजरी में छत से सिर के बल नीचे गिरने से कृष्ण की मौत।

नालागढ़ (बद्दी) 10 अक्टूबर
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

थाना बरोटीवाला के अन्तर्गत स्टील बर्ड कम्पनी झाड़माजरी में चौथी मंजिल की छत में चदरें व स्लोशन फोम लगाते समय कृष्ण छत से नीचे लोहे की पोडियो के प्लेटफार्म पर सिर के बल गिरा,

जिस कारण कृष्ण के सिर व शरीर में चोटें आई ।

जिसे एम्बुलैंस से ईलाज के लिए काठा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टर साहब ने कृष्ण को चैक करने के उपरान्त मृत घोषित कर दिया ।

इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा स्टील बर्ड कम्पनी प्रबन्धक व ठेकेदार की लापरवाही व उचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न करवाने के कारण हुआ है ।

जिस पर u/s 125, 106 BNS मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।