पुलिस ने मामला दर्ज करके शुरू की कार्यवाही ।
बीबीएन 13 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में सडक दुर्घटनाओ का सिलसिला थमने में नही आ रहा है कही सडक में काम के कारण कहीं छोट्टे वाहनो व बडे वाहनो की तेज रफतारी व पास लेने की होड बडे बडे हादसो का कारण बनते रहते है ।
गत दिवस बद्दी में गलोबल सुपर स्पैस्लीटी अस्पताल के पास एक कार के बडे ट्राले से टकराने के कारण कार में सवार चालक सहित तीनो लोगो को घायल होना पडा गाडी के क्षतिग्रस्त होने से आर्थिक नुकसान अलग उपर से पुलिस द्वारा भी तेज रफतार व लापरवाही का मामला दर्ज करने पर केस का भी सामना करना पडेगा ।
मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस थाना बद्दी के अन्तर्गत गलोबल सुपर सपैस्लीटी अस्पताल बददी के पास कार न० HP12P-5944 बड़ी तेज रफतारी से ट्राला घोड़ा गाड़ी न० PB03AP-0117 के ड्राईवर साईड पर जा टकराई, जिससे गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में ड्राईवर सहित तीनों व्यक्तियों को काफी चोटें आई हैं ।
इस बात की पुष्टि करते हुए जन सन्पर्क अधिकारी. सह.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने u/s 281, 125(a) BNS S के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है ।