नालागढ 17 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंडलू के 46 विद्यार्थियों को अवस्थी आईटीआई नालागढ़ द्वारा 14.10.24 से 17.10.24 के मध्य ऑन जॉब ट्रेनिंग ली मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी छात्रो ने गहन रुचि लेते हुए आईटीआई की इलेक्ट्रीकल वर्कशॉप में प्रशिक्षण लिया ।
यह जानकारी देते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुण्डलु के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने बताया कि पाठशाला में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर विषय के अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी छात्र.छात्राओं ने समूह में अवस्थी आईटीआई नालागढ़ में इलेक्ट्रीकल लैब में विभिन्न भागों जैसे रेक्टिफायरए सोल्डरिंगए पंखों की रिपेयर और कूलर की मरम्मत करने का प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
इसके अतिरिक्त एक्सटेंशन बोर्ड कंप्यूटर नेटवर्किंग, टूल टेस्टिंग मल्टीमीटर से कैसे की जाती है इस विषय में छात्रों ने अत्यंत रुचि से सीखने का प्रयास किया। प्रयोगशाला प्रशिक्षण प्रिंसिपल
पवन शर्मा की देखरेख में हुआ और उनके साथ व्यावसायिक शिक्षक रविंद्र कुमार उपस्थित रहे।