सोलन 19 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /कमल चौहान
अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन अजय यादव ने कहा कि 21 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 10.30 बजे स्थानीय मीडिया के लिए आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
अजय यादव ने कहा कि 21 अक्तूबर, 2024 को आयोजित होने वाली आधे दिन की कार्यशाला ज़िला परिषद कार्यालय के सभागार में होगी। उन्होंने कहा कि कार्यशाला का विषय ‘आपदा प्रबंधन में मीडिया की भूमिका’ होगा।
उन्होंने सभी पत्रकारों से कार्यशाला में भाग लेने का आग्रह किया।