नालागढ (बद्दी ) 20 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में मोबाईल स्नैचिंग की घटनाए आज भी थमने का नाम नही ले रही है । गत दिवस बरोटीवाला में पुलिस ने तीन प्रवासी युवको को जिनमें दो नाबालिग है को स्नैचिंग करते रंगे हाथो पकडने का दावा किया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना बरोटीवाला में गत दिवस शिकायत प्राप्त हुई कि झाडमाजरी से दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जो माटरसाईकिल पर सवार थेए के दवारा मोबाईल स्नैच किया गया ।
इस बात की पुष्टि करते हुए जन सन्पर्क अधिकारी.सह.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
इस प्रकरण में बद्दी पुलिस टीम ने कार्यवाई करते हुए तीन अभियुक्तों के खिलाफ विधि पुर्ण कार्यवाही की गई, प्रशान्त कुमार पुत्र श्री नरेन्द्र चौहान निवासी राजपुरा जिला सम्भल उ0प्र0 व अन्य दो अभियुक्त नबालिग है और एस्नैचिंग मे प्रयोग मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है ।
उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी रहा ।