/नालागढ के प्लासडा में किनवेन उधोग में दो कामगारो की मौत ।

नालागढ के प्लासडा में किनवेन उधोग में दो कामगारो की मौत ।

पुलिस ने उधोग प्रबन्धन के खिलाफ किया मामला दर्ज ,मरने वालो के घर पर इन्तजार ही करती रह गई सवाहगने ।


नालागढ 21 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

उधोगो में काम करने वाले लोगो का जीवन प्रबन्धको की लापरवाही के कारण कितना जोखिम पूर्ण होने लगा है इस बात का अन्दाज गत दिवस नालागढ के पलासडा में किनवेन नामक उधोग में हिमाचल के सरकाघाट निवासी राजू राज को रात की डियूटी के पश्चात प्रातः करवा चौथ के दिन भी डियूटी पर बुलाने के कारण इस मजदूर को जान से हाथ धोना पडा । इतना ही नही इस को बचाने का प्रयास करने वाला प्रवासी मजदूर भी अपनी जान गवां बैठा लेकिन प्रबन्धको को इस बात का मलाल तक नही है ।

मिली जानकारी के मुताबिक करवा चौथ के दिन से पूर्व सरकाघाट का निवासी रात को डियुटी दे कर अपने घर आ कर आराम करने ही लगा था कि कम्पनी प्रबन्धन ने उसे करवा चौथ के दिन भी डियुटी करने के लिए बुला लिया गया । जिस से रात भर जगा व्यक्ति डियुटी के समय सुरक्षा उपकरण के अभाव में कैमिकल युक्त पानी के टैंक में जा गिरा जिस को बचाने के लिए साथ काम कर रहा युवक भी पानी के टैंक में कूद गया लेकिन कैमिकल युक्त पानी होने के कारण दोनेा युवक अपनी जान से हाथ घो बैठे । कम्पनी द्वारा हादसे के बारे में सही साक्ष्य सामने न आए इस के लिए किसी भी मीडिया कर्मी को अन्दर प्रवेश नही करने दिया । पुलिस भी मीडिया कर्मियो को अन्दर का दृश्य नही दिखा पाई जिस से इन दोनो मौतो के बारे में संदिग्धता बनी हुई ।


पुलिस व कम्पनी प्रबन्धन की माने तो यह हादसा मजदूरो के पांव फिसलने से हुआ लेकिन सूत्रो की माने तो यह हादसा कैमिकल युक्त पानी के टैंक में डूबने के कारण हुआ है । जिसे एक नई कहानी के रूप में व्यान किया गया है ।

इस बारे में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत दिवस एक कामगार कैमिकल के टैंक में पानी के नमूने लेने के लिए जैसे टैंक में उतरा और पांव फिसल कर टैंक में गिर गया और उसको बचाने के एक दूसरा कामगार नीचे गिरा और एक की मौके पर ही मौत हो गई जिसको अन्य कामगारों की सहायता से नालागढ़ अस्पताल में ईलाज के लिए ले गया जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे कामगार को बद्दी मेप अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां रास्ते में उसकी भी मौत हो गई । नालागढ़ पुलिस एस एच अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी ।


सूत्रो के मुताबिक कंपनी के अंदर बड़े बड़े कैमिकल टैंक बने है जिस टैंक में प्रवासी कामगार गिरा वह आर ओ टैंक बने है और उसमें बिस कैमिकल डाला गया था ।जिस कारण राजू राज ऑपरेटर और एक अन्य कामगार गिरा । मृतक कामगार के पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं थे जिस कारण दोनों कामगारों की मौत हो गई जब इस बारे कंपनी प्रबंधक से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने टाल मटोल करते रहे ।