/राजकीय प्राथमिक पाठशाला लड़ोग के छात्रों ने किया बाल मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन ।

राजकीय प्राथमिक पाठशाला लड़ोग के छात्रों ने किया बाल मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन ।

सोलन ( अर्की ) 22 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /नयना वर्मा

राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला सरयांज में गत दिवस केंद्र मुख्य शिक्षक मोहन सिंह की अध्यक्षता में विभागीय आदेशानुसार बाल मेले का आयोजन किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में केंद्र पाठशाला सरयाँज के अंतर्गत आने वाली छः पाठशालाओं लड़ोग,सरहेच,गरुड़नाग, पम्बड, धारठ और सरयांज के छात्रों ने भाग लिया।

बाल मेले के मुख्य अतिथि राकेश सोनी (सेवानिवृत्त केंद्र मुख्य शिक्षक) रहें । इस मेले में राजकीय प्राथमिक पाठशाला लड़ोग के बच्चों अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पुरस्कार प्राप्त किए।

(1)पेंटिंग प्रतियोगिता में रूबल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


(2)स्पून रेस में तुषारीका ने प्रथम और कुशाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


(3)बोरी रेस में अमृता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


(4)क्विज में रूबल और अमृता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

(5)सामूहिक नृत्य में पाठशाला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

(6)एकल नृत्य में तुषारीका एवं शौर्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ इस तरह के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सहायक होंगे।

उन्होंने सभी बच्चों व केंद्राध्यक्ष मोहन सिंह एवं सभी अध्यापकों को बधाई दी।

प्रतिभागी छात्रों के प्राथमिक पाठशाला लड़ोग में पहुंचने पर क्लस्टर हेड मुख्याध्यापिका मनोरमा चढ्ढा ने बच्चों और मुख्य शिक्षक अरुण शर्मा एवं पूर्ण चन्द चौधरी को बधाई दी।