/सरयांज स्कूल की छात्रा वर्षा ठाकुर का राष्ट्र स्तरीय खो.खो प्रतियोगिता के लिए चयन

सरयांज स्कूल की छात्रा वर्षा ठाकुर का राष्ट्र स्तरीय खो.खो प्रतियोगिता के लिए चयन

पीटीआई मेहर चन्द की मेहनत लाई रंग ।

सोलन (अर्की ) 22 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

सोलन जिले के दूरदराज क्षेत्र बाडी धार के राजकीय माध्यमिक विद्यालय सरयांज में पिछले वर्ष से आए पीटीआई मेहर चन्द के सही प्रशिक्षण व दिशा निर्देश में यहां के बच्चो में खेलो के प्रति बढती रूचि व प्रदर्शन यहां का नाम रोशन करने लगा है ।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज के छात्र छात्राओ का अपने क्षेत्र में जहां नाम होने लगा है वही यहां से बच्चो का चयन राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने लगा है ।


मिली जानकारी के मुताबिक सरयांज स्कूल की छात्रा वर्षा ठाकुर का राष्ट्र स्तरीय खो.खो अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है ।


इस बात की पुष्टि करते हुए पीटीआई मेहर चन्द ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज की छात्रा वर्षा ठाकुर पुत्री मस्त राम ठाकुर गांव कश्मली बुईला का राज्य स्तरीय अंडर.14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता सुन्नी में शानदार प्रदर्शन से राष्ट्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है ।

उन्होने बच्चे की होसला पजाई करते हुए वर्षा ठाकुर को क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन करने के लिए चयनित छात्रा व इसके माता.पिता सहित अध्यापकों को हार्दिक बधाई व सुभ कामनाएँ दी है ।


याद रहे कि मेहर चन्द स्कूल के सभी छात्र छात्राओ को प्रतिदिन अतिरिक्त समय दे कर प्रशिक्षित कर रहे है जिस की सर्वत्र प्रसंशा की जा रही है ।