नालागढ़( बद्दी) 24 अक्टूबर;
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा
पुलिस जिला बद्दी की ‘X CELL’ ने कार्यवाही करते हुए हरिपुर सडौंली मे अमित कुमार पुत्र श्री सतीश कुमार हाल निवासी गांव हरिपुर संडौली के किराये के मकान से 0.181 ग्राम गांजे के साथ 59 अध्धे देसी शराब मार्का पटियाला संतरा ,150 पव्वे देसी शराब मार्का पटियाला संतरा सेल फोर हिमाचल जबकि 92 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का Imperial Blue व 25 अध्धे अंग्रेजी शराब मार्का Imperial Blue For sale in chandigarh व 8 अध्धे अंग्रेजी शराब मार्का Royal Stag For sale in chandigarh अवैध शराब भी बरामद किया गया।
इस बात की पुष्टि करते हुए जन सन्पर्क अधिकारी-सह-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ने बताया कि अमित कुमार पुत्र श्री सतीश कुमार निवासी गांव नेरुत डा0 थामा त0 असतथामा जिला नालन्दा बिहार व उम्र 22 साल पर U/S 20–61-85 ND&PS ACT & 39(1)a HP Excise Act अभियोग पंजीकृत कर आगामी अन्वेषण जारी है ।