नालागढ 26 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा
पुलिस अधीक्षक कार्यलाय, बद्दी में आने वाले त्योहारों के अवसर पर साईं रोड और पुलिस ज़िला बद्दी क्षेत्र में यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए कुछ जरुरी बातों पर बैठक की गई ।
पुलिस जिला बद्दी क्षेत्र में भारी यातायात व पैदल चलने वालों की आवाजाही के कारण लगातार ट्रैफिक जाम हो रहा है जिससे आम जनता को असुविधा हो रही है । जनहित में निम्नलिखित आदेश जारी किये गये हैं
1 औद्योगिक कर्मचारियों को ले जाने के लिए बसों को कर्मचारियों के चढाने व उतारने के लिए निम्नलिखित स्थानों को नामित किया गया है:
- दावत रेस्टोरेंट के सामने।
- धर्मकांटा के पास बंसल इंटरप्राइजेज के सामने।
- एनआरआई चौक के पास पवन फास्ट फूड के सामने।
- सत्संग भवन के पास स्टाइल जोन पीडी कॉम्प्लेक्स के सामने।
- विशाल मेगामार्ट के सामने।
- गुरुनानक कार वॉश के सामने अरिष्ट स्पिनिंग मिल के पास।
- महाराजा अग्रसेन मार्केट वर्धमान चौक के सामने।
(सभी बस चालकों से आग्रह है कि उपरोक्त निर्धारित स्थानों पर ही रुकें)
2 साई रोड बद्दी पर प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक माल भरने-उतारने वाले वाहनों की अनुमति नहीं होगी ।
3 आपातकालीन आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा ।
उपरोक्त आदेश 26-10-2024 से 10-11-2024 तक लागू रहेंगे | इसके आलावा पूर्व में दिए गये निम्नलिखित आदेश भी लागू रहेंगे ।
भारी वाहनों (कर्मचारियों को ले जाने वाली उद्योगों की बसें, ट्रक और धीमी गति से चलने वाले वाहन सहित) के लिए वन-वे ट्रैफिक मूवमेंट होगा, यानी बायपास चौक से दावत चौक होते हुए वर्धमान चौक तक । बसें वापसी मार्ग भूड बैरियर-मोरपिन रोड-भटौलीकलां-सिक्का होटल से चलेंगी।
पिछले आदेशों के अनुसार, भारी वाहन जैसे ट्रैक्टर, ट्रक, जेसीबी, धीमी गति वाले वाहन सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे तक और शाम 4:30 बजे से 8:30 बजे तक साई रोड पर चलने के लिए प्रतिबंधित रहेंगे, वे बिंदु संख्या i. में उल्लिखित एकतरफा मार्ग अपनाएंगे।
मालवाहक वाहन जो औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की ओर जाना चाहते है, उन्हें रैड लाईट चौक से गैस प्लांट होते हुए औद्योगिक क्षेत्र बद्दी को जाना पडेगा और मालवाहक वाहन औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से वापसी समय भी गैस प्लांट होते हुए रैड लाईट सड़क का प्रयोग करेंगे ।
औद्योगिक क्षेत्र से आने वाले मालवाहक वाहन गैस प्लांट से निकास मार्ग अपनाएंगे साईं रोड की ओर आने की बजाय प्लांट लगाएं।
सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे के बीच गांधी चौक से (नो एंट्री चौक के पास) एमसी कार्यालय बद्दी) से दावत चौक तक, रूट बसों और स्कूल बसों को छोड़कर सभी भारी वाहन (कर्मचारियों को ले जाने वाली उद्योगों की बसें, ट्रक और धीमी गति से चलने वाले वाहन सहित) प्रतिबंधित रहेंगे।