नालागढ 29 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में सडक हादसो को रोकने के लिए पुलिस पुरी जददो जहद करती रहती है लेकिन यह हादसे रूकने का नाम नही ले रहे है गत दिवस भी एक सडक हादसे में एक 20 वर्षीय युवक की जान चली गई ।
पुलिस जन सन्पर्क अधिकारी.सह.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया िथाना बरोटीवाला के अन्तर्गत सिक्का होटल चौंक के पास एक मोटरसाईकिल न० HP/12P-9586 व एक गाडी के बीच टक्कर हो गई थी जिस से मोटरसाईकिल सवार के गाडी के नीचे आने से मौत हो गई
उन्होने बताया कि मोटरसाईकिल पर पिछे बैठे लडके सिदार्थ पुत्र श्री हेमेन्द्र निवासी गांव आदपुर डा0 लक्ष्मीपुर जुला बदांयू उ0प्र0 व उम्र 20 साल गाडी के निचे आ गया था जिसे ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल लाया गया एजहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
यह हादसा मोटरसाईकिल चालक विकास पुत्र श्री ओमकार निवासी गांव आदपुर डा0 लक्ष्मीपुर जिला बदांयू उ0प्र0 व उम्र 20 साल द्वारा मोटरसाईकिल को गलत दिशा व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है । जिस पर उपरोक्त मोटरसाईकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । मामले मे आगामी अन्वेषण जारी है ।