नालागढ़ (बद्दी ) 05 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में थाना बद्दी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के शिप्रा सोनकर पुत्री हेम सोनकर निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी फेस 3 बद्दी के पीजी से नकदी व जेवरात चोरी के मामले में पुलिस ने आज दुसरे आरोपी को भी गिरफतार कर लिया है ।
इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिप्रा सोनकर पुत्री श्री हेम सोनकर निवासी हाउसिंग बोर्ड फेस.3 मकान न० 58 तह० बददी जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 42 वर्ष से शिकायत प्राप्त हुई थी कि दिनांक 16.10.2024 शाम को इनके च्ळ रुम न० 02 से नकदी व सोने के जेवरात चोरी हुए हैं । जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके बद्दी पुलिस ने सी०सी०टी०वी० की सहायता से इस मामले में एक अभियुक्त कृश पुत्र अजय कुमार निवासी वार्ड न० 2, राम लीला ग्राउंड नालागढ़, जिला सोलन, हि०प्र० व उम्र 18 साल को दिनांक 02.11.2024 को गिरफ्तार कर लिया गया था ।
उन्होने बताया कि इस प्रकरण में आगामी कार्यवाही करते हुए बद्दी पुलिस ने दूसरे अभियुक्त कुलदीप चंदेल पुत्र स्वर्गीय श्री विधि चन्द निवासी वार्ड न० 9 नालागढ़, जिला सोलन, हि०प्र० व उम्र 27 साल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।