अशीष ने हासिल की बडी माली जबकि जीरकपूरिया को मिली सैकन्ड माली ।
सोलन 5 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो / कमल चौळान
सोलन के वार्ड नम्बर 13 के सेर कलीन मेें हर साल की तरह इस साल भी गत शुक्रवार को लखदाता दंगल आयोजित किया गया ।
यह जानकारी देते हुए लखदाता दंगल समिति सेर क्लीन वार्ड नम्बर 13 के प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि इस दंगल का शुभारम्भ दोपहर दो बजे किया गया । जिस में हिमाचल के अलावा पंजाब हरियाणा के पहलवानों ने भी हिस्सा लिया ।
उन्होने बताया कि इस दंगल में अशीष ने माली हासिल की जिन्हे 18000 रूपए नकद पुरूस्कार दिया गया, जबकि सुनील जीरक पुरिया सेकंड आया
इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिस में हजारो लोगो ने प्रसाद गहण किया ।
उन्होने बताया कि दंगल के आयोजन के मुख्य अतिथि जसवीर सिंह ,सहायक विकास अधिकारी, हिo प्रo खादी एवम विलेज इण्डट्रिज बोर्ड सोलन रहे।