/बद्दी के सनसनीखेज ट्रक यूनियन हत्याकांड में 18वीं आरोपी उ०प्र० से गिरफ्तार

बद्दी के सनसनीखेज ट्रक यूनियन हत्याकांड में 18वीं आरोपी उ०प्र० से गिरफ्तार

नालागढ़ (बद्दी )7 नवंबर
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो ,/वर्मा

बद्दी में सनसनीखेज ट्रक यूनियन हत्याकांड में 18वीं आरोपी भी उ०प्र० से गिरफ्तार कर लिया है।


इस बात की पुष्टि करते हुए जन सन्पर्क अधिकारी-सह-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत
अगस्त माह की 24 तारीख को बद्दी में एक दुखद घटना पर पुलिस स्टेशन बद्दी में एफ०आई०आर० संख्या 207/2024 के तहत BNS की धारा 103 और 3(5) के अंतर्गत दर्ज किया गया था ।

उन्होंने बताया कि इस मामले में 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें 2 बाल अपचारी भी शामिल थे । इस हत्या प्रकरण में बद्दी पुलिस टीम ने कार्यवाई करते हुए एक और अभियुक्त रकीब पुत्र श्री बिलाल निवासी नसीरपुर मजीर, लश्वर बाझा तहसील नवाबगंज, जिला बाराबंकी, उ०प्र० व उम्र 19 साल को साइबर सेल और ए०आइ० वेब सेल की सहायता से उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।