महाराष्ट्र /शिमला 8 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा देश की सबसे बड़ी बीमारी को हमेशा के लिए मिटा दिया। लेकिन जम्मू.कश्मीर में हमारी सरकार नहीं बनी इसलिए कांग्रेस और एनसी वाले अब उस 370 को लाने की बात कह रहे हैं
उन्होने कहा कि 10 साल बाद हुए जम्मू.कश्मीर में हुए चुनाव के बाद विधानसभा के पहले सत्र में कभी बारामुला सांसद राशिद इंजीनियर की पार्टी के विधायक और उनके भाई खुर्शीद तो कभी एनसी.कांग्रेस के कुछ नेता राज्य में 370 की बहाली को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं।
बीते तीन दिनों से जम्मू.कश्मीर विधानसभा में 370 को लेकर संग्राम मचा हुआ हैण् बात हाथापाई और धक्कामुक्की से आगे निकल गई तो मार्शलों को दखल देना पड़ा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के धूले की अपनी चुनावी रैली ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जमकर पलटवार किया।
पीएम मोदी ने सत्ताधारी पार्टी एनसी को भी लपेटे में लेते हुए कहा, 370 गुजरे जमाने की बात हैए उसे हमने हमेशा के लिए खत्म कर दिया है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए महाराष्ट्र की जनता से राष्ट्रवाद का जिक्र करते हुए जम्मू.कश्मीर विधानसभा में तीन दिनों से जारी हंगामे की बात कही। अपने भाषण में उन्होंने कहा, हमने देश की सबसे बड़ी बीमारी को हमेशा के लिए मिटा दिया, लेकिन जम्मू.कश्मीर में हमारी सरकार नहीं बनी इसलिए कांग्रेस और एनसी वाले अब उस 370 को लाने की बात कह रहे हैं जिसे अब दुनिया की कोई ताकत वापस नहीं ला सकती।
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आज दोनों महाराष्ट्र में महायुति और बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां करके महायुति की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। गृह मंत्री शाह ने भी अपनी रैली में कांग्रेस के सहयोगी शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी पार्टी सहयोगी कांग्रेस जम्मू.कश्मीर की सत्ता में साझेदा है, वो मिलकल 370-370 की रट लगा रही हैं, लेकिन मैं आपके हवाले से सबको बता देना चाहता हूं कि अब 370 को कोई भी वापस नहीं लौटा सकता है।