दिल्ली/ शिमला 8 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
कर्नाटक में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला योगा टीचर ने सांस रोकने की ट्रिक अपनाकर मौत को छूकर वापस आई है. बताया जा रहा है कि अपरहरणकर्ता ने उसे गड्ढे में दबा दिया था लेकिन वो वापस लौट आई.
हुनर कोई भी हो, सीख लिया जाए तो बेहतर ही है. क्योंकि कहीं ना कहीं, कभी ना कभी काम आ ही जाएगा. अपनी ना सही किसी और की रक्षा के काम आ सकता है. ये सब हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि कर्नाटक में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है और ये घटना कुछ ऐसा ही सबक सिखा रही है. कर्नाटक की एक 34 वर्षीय योगा टीचर को कुछ दरिंदो ने अगवा कर लिया और आखिर में उसको गला घोटकर मारने की कोशिश की. यहां पर महिला टीचर ने अपनी महारत का इस्तेमाल किया और खुद को मरा हुआ जाहिर किया. महिला ऐसा इसलिए कर पाई क्योंकि वो सांस रोकने की तकनीकों पर महारत रखती थी.
घटना 23 अक्टूबर की बताई जा रही है. महिला (तमन्ना, बदला हुआ नाम) को देवनहल्ली के पास से कुछ लोगों अगवा कर लिया था. जिसके बाद वो महिला को लगभग 30 किमी दूर जंगल में ले गए. वहां उसके कपड़े उतारकर, उसके साथ छेड़छाड़ की और उसका गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की. इसके अलावा महिला के शरीर पर जो ज्वेलरी थी उसे भी लेकर भाग गए. हालांकि जब अपहरणकर्ताओं ने तमन्ना का गला घोंटकर मारने की कोशिश की तो अगवा करने वालों ने मान लिया कि उनका काम हो गया है यानी महिला मर गई. हालांकि महिला सिर्फ मरने का नाटक कर रही थी.