/सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में 12 नवम्बर को भी रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में 12 नवम्बर को भी रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित


सोलन 9 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /कमल चौहान

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 33/11 के.वी. उप-केन्द्र कथेड़ के रखरखाव के दृष्टिगत 12 नवम्बर, 2024 को सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न समय पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।


राहुल वर्मा ने कहा कि 12 नवम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक आई.टी.आई, पराशर कॉपलेक्स, चिल्ड्रन पार्क, पुराना उपायुक्त कार्यालय, मॉल रोड़ (पुराना उपायुक्त चौक से मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी आवास), अमर होटल, सिटी प्लाजा, हिमानी होटल, पैरागॉन होटल, हिमालयन पाइप, सिंगला नर्सिंग होम, सेर क्लीन, क्लीन, सन्नी साईड, अमित अपार्टमेंट, डी.ए.वी. स्कूल सन्नी साईड एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 10.30 बजे से प्रातः 11.00 बजे तक न्यू कथेड़, 132 के.वी. उप-केन्द्र, क्लीन, हाउसिंग बोर्ड, डिग्री कॉलेज, साईटिस्ट कालोनी, कोटलानाला, तहसील कार्यालय, धोबीघाट, डाईट, खलिफा लॉज, पाजो, टैंक रोड़, फोरेस्ट रोड़, चौरीघाटी, सेरी, गलानग, खनोग, मतीयूल एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

राहुल वर्मा ने कहा कि 12 नवम्बर, 2024 को प्रातः 11.00 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक सेंटर प्राईम मॉल (हवेली), शांडिल निवास, सैंट ल्यूक स्कूल, एस.आई.एल.बी., जौणाजी रोड़, नडोह धाली, शूलिनी नगर, शक्ति नगर, क्षेत्रीय अस्पताल, शिल्ली रोड़, मोहन कालोनी, शूलिनी माता मंदिर, दुर्गा क्लब, नरसिंह मंदिर, अस्पताल रोड़, चौक बाजार, गंज बाजार, बान महोल्ला, मधुबन कालोनी, कोटलानाला, ऑफिसर कालोनी, साहनी कॉपलेक्स, ठोडो मैदान, लक्कड़ बाजार, राजगढ़ मार्ग, एम.सी., डंग कॉपलेक्स, सर्कुलर रोड़, रेनॉल्ट शो रूम, जवाहर पार्क, हरी मंदिर, धोबीघाट एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे एम.ई.एस. क्षेत्र, अप्पर बाजार, मॉल रोड़, पुराना बस अड्डा, आई.टी.आई. गेट, टेलीफोन एक्चेज, पाण्डे हाउस, माइक्रोवेव, जवाहर पार्क, लोक निर्माण विभाग कालोनी, बिन्दल कालोनी, लोअर बाजार, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, बान महोल्ला, नेगी कालोनी, आनन्द कॉपलेक्स कालोनी एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

राहुल वर्मा ने कहा कि 12 नवम्बर, 2024 को दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे ब्रूरी, कथोग, दधोग, डाउंसी, सलोगड़ा, मनसार, शिवालय मंदिर, पड़ग, कोठों, मेला मैदान, हरट, जल शक्ति विभाग 1, 2, 3 स्टेज ग्रेनी, नेरी, झोखरी, माथिया, गलोथ, टिक्कर, गण की सेर, कोणार्क होटल के आस-पास का क्षेत्र, जराश, बसाल मार्ग पर एस.बी.आई. बैंक, मेहर कालोनी के कुछ क्षेत्र, चम्बाघाट गुरूद्वारे के उपर का क्षेत्र, प्राथमिक स्कूल के नजदीक पार्वती निवास एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि इसी दिन दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक हिमाचल पथ परिवहन निगम वर्कशॉप, सेंटर प्राईम मॉल, गरीब बस्ती, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, चम्बाघाट चौक के कुछ क्षेत्र, बसाल मार्ग, बावरा, सूर्य किरण कालोनी, कथेड़, बसाल, कालाघाट, हाउसिंग बोर्ड बसाल, सेरी, पट्टी, धाला, डांगरी, गारा, धरोट, ज्यूण, आंजी सलुमणा एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

राहुल वर्मा ने कहा कि 12 नवम्बर, 2024 को दोपहर 01.00 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक न्यू कथेड़, पुलिस लाईन, जेल, सब्जी मण्डी, कथेड़, चामुण्डा कालोनी, आई.टी.आई. के समीप एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि इसी दिन दोपहर 01.30 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक एन.आर.सी.एम. करोल विहार, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, फोरेस्ट कालोनी, चम्बाघाट चौक, हिमालयन पाइप, दामकड़ी, जौणजी, सेर चिराग, कोटला, मशीवर, दयारग बुखार, रोमीबस्सी, हदेची, शेरपा रिसोर्ट, बालूघाटी, बयाला, चंगर, शिल्ली, फशकना, अश्वनी खड्ड, बजलोग, शिल्ली स्थित जल शक्ति विभाग की योजना, रिड़िधार, कनाह बजनाल, नडोह, उपायुक्त आवास एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

राहुल वर्मा ने कहा कि इसी दिन दोपहर 02.00 बजे से दोपहर 02.30 बजे तक सूर्य विहार, खुन्ड़ीधार, पेट्रोल पंप शामती, क्वागड़ी, माहत इंडिया, धराजंटी, बदोखर, चिल्ला, बागर, दमरोग, आंजी, बलाणा एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि 12 नवम्बर, 2024 को दोपहर 02.30 बजे से सांय 03.00 बजे तक शिवालिक बाईमेटल कंट्रोल प्राईवेट लिमिटिड में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि किन्ही अपरिहार्य कारणों तथा खराब मौसम के कारण उपरोक्त तिथि तथा समय में परिवर्तन किया जा सकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।