नालागढ 11 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन में ठगी का एक नया मामला सामने आया है । गत दिवस उत्तर प्रदेश बरेली के निवासी को हरियाणा के कालका के कर्णपुर निवासी 23 वर्षीय युवक ने केवाईसी के नाम पर पैन आधार कार्ड नम्बर ले कर 4,72,463/ रूपए ठग लिए ।
इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना बद्दी में शिकायतकर्ता अख्तर अली पुत्र श्री असगर अली निवासी ग्राम व डाक० आंवला जिला बरेली उ०प्र० हाल निवासी नज़द बिग बाजार चक्का रोड़ बददी जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 38 वर्ष से शिकायत प्राप्त हुई कि बलवीर सिंह पुत्र सुरमुख सिंह निवासी कर्णपुर, डाक० नानकपुर तह० कालका जिला पंचकूला, हरियाणा द्वारा PayTm KYC के नाम पर आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर धोखे से 4,72,463/- रु का लोन अप्लाई करके, पूछने पर गलती से होना बतला कर फिर बंद करवाने के लिये खुद के अकाउंट में डलवाए हैं ।
जिस पर पुलिस थाना बद्दी में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत करके कार्यवाही करते हुए अभियुक्त बलवीर सिंह पुत्र सुरमुख सिंह निवासी कर्णपुर, डाक० नानकपुर तह० कालका जिला पंचकूला, हरियाणा व उम्र 23 साल को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । मुकदमा में आगामी अन्वेषण जारी है ।