नालागढ( बद्दी ) 12 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ के खेडा में श्रीकांत अस्पताल के पास दो मोटरसाईकिलो की भीडंत से प्यारा लाल के पुत्र मान सिंह की मौत हो गई । हादसा मोटरसाईकिल चालक द्वारा मोटरसाईकिल को गफलत तेज रफतारी व लापरवाही से ओवरटेक करने के कारण हुआ बताया जा रहा है ।
इस बात की पुष्टि करते हुए जन सम्पर्क अधिकारी सह अतिरिक्त् पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत दिवस थाना मानपुरा के अन्तर्गत खेड़ा में श्री कांन्त अस्पताल के पास बिना नम्बर प्लेट वाले मोटरसाइकिल चालक ने तेज रफ्तारी से ट्रक को ओवरटेक करते हुए टकरा कर अनियन्त्रित होकर सामने से आ रहे मोटरसाइकल न० HP93A-0241 से टक्कर मार कर मोटरसाइकल सहित सड़क में सिर के बल गिर गया, जिससे इसके सिर में काफी चोटें आई हैं ।
जिसे इलाज हेतू नालागढ़ अस्पताल पहुचाया गया, जहां पर मोटरसाइकल चालक मान सिह @ माना पुत्र प्यारा लाल को मृत घोषित कर दिया गया ।
यह हादसा मोटरसाइकिल चालक दवारा मोटरसाइकिल को गफलत, तेज रफ्तारी व लापरवाही से औवरटेक करते हुए चलाने के कारण हुआ है । जिस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 व 106 के तहत मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।