/मानपुरा में नाकाबन्दी के दौरान सडक दुर्घटना में आरटीओ के चालक की दर्दनाक मौत

मानपुरा में नाकाबन्दी के दौरान सडक दुर्घटना में आरटीओ के चालक की दर्दनाक मौत

नालागढ (बद्दी ) 12 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन के पुलिस थाना मानपुरा के तहत मंगलवार को नाकाबन्दी के दौरान एक दुर्घटना में आरटीओ चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा मानपुरा गुरुद्वारा के निकट सड़क मार्ग पर सुबह आठ बजे हुआ जहां आरटीओ की पूरी टीम ने सुबह नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी के बाद जब चालक गाड़ी लाने के लिए गाड़ी की तरफ जा रहा था तो बद्दी से नालागढ़ की तरफ जा रहा तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी।

लोगो की माने तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक रमेश चंद सुपुत्र दुर्गा दास निवासी दुग्गली तहसील भोरंज जिला हमीरपुर उम्र 56 साल की मौके पर ही कुछ समय के बाद मौत हो गई।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर ली है।

इस बात की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि टक्कर मारने के बाद युवक वहां से भाग निकला था हालांकि उसका मोटरसाइकिल वहीं पर खड़ा रह गया है।

उन्होने बताया कि आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।