शिमला, 14 नवंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया, जिसमें कांग्रेस सरकार द्वारा नियुक्त किए गए 6 मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति को गैरकानूनी करार दिया गया। डॉ. बिन्दल ने कहा कि यह निर्णय यह साबित करता है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने सत्ता में रहते हुए संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन किया और राज्य के संसाधनों का दुरुपयोग किया।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस सरकार ने 6 मुख्य संसदीय सचिवों को मंत्री के बराबर शक्तियां दी थीं, जो संविधान के खिलाफ थीं और यह पूरी प्रक्रिया गैरकानूनी थी।” डॉ. बिन्दल ने अदालत के फैसले को “स्वागत योग्य कदम” बताया और कहा कि यह कदम हिमाचल प्रदेश की जनता के प्रति कांग्रेस सरकार के अन्यायपूर्ण रवैये का पर्दाफाश करता है।
कांग्रेस की झूठी गारंटियों पर बिन्दल का हमला
इससे पहले, डॉ. बिन्दल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने 2022 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान झूठी गारंटियां देकर हिमाचल प्रदेश की जनता को धोखा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने समाज के विभिन्न वर्गों को लोकलुभावन वायदे किए थे, लेकिन इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ।
बिन्दल ने कहा, “कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपये, बेरोजगारों को नौकरियां, दूध 100 रुपये प्रति लीटर और 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था, लेकिन इन वादों का कोई असर नहीं हुआ। इसके बजाय, बिजली, डीजल, पानी और यात्रा की लागत बढ़ा दी गई और संस्थान बंद कर दिए गए।”
उन्होंने कहा कि इन झूठी गारंटियों के कारण राज्य की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई और जनता को महंगाई का सामना करना पड़ा। बिन्दल ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कर्नाटक में भी इसी तरह के झूठे वादे किए थे और अब देश की जनता इन गारंटियों की सच्चाई जान चुकी है।
महाराष्ट्र चुनावों में भाजपा को मिलेगा समर्थन
डॉ. बिन्दल ने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी के झूठे एजेंडे में नहीं आएगी और भाजपा तथा महायुति को समर्थन देगी।
उन्होंने अपनी प्रेस वार्ता में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ,संजय बंडी और कर्नाटका के नेता प्रतिपक्ष स्वामी नारायण का भी उल्लेख किया, जिन्होंने तेलंगाना और कर्नाटका की कांग्रेस सरकारों की नीतियों की आलोचना की।