/नालागढ़ के विकास में नए आयाम स्थापित किए जा रहे है -हरदीप सिंह बावा

नालागढ़ के विकास में नए आयाम स्थापित किए जा रहे है -हरदीप सिंह बावा

नालागढ 21 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /नयना वर्मा

विधायक हरदीप सिंह बावा ने बरूणा पंचायत के फलाही तथा कश्मीरपुर पंचायत के मलपुर में भूमि पूजन के बाद सिंचाई ट्यूबवैल का काम शुरू कराया। इन ट्यूबवेलों पर 39 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे।


विधायक ने कहा कि इन दोनों ट्यूबवेल कार्य पूरा होने के बाद अगर पानी ज्यादा आया तो सिंचाई के साथ साथ पीने के लिए भी प्रयोग में लाया जाएगा। इन गांव में लंबे समय से सिंचाई सुविधा नहीं थी जिससे यहां के किसान नकदी फसले तैयार नहीं कर पाते थे।

ट्यूबवैल जल्द ही तैयार कर दिए जाएगे और सिंचाई सुविधा होने से लोगों के खेत उपजाऊ हो जाएंगे।इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि नालागढ़ के विकास में नए आयाम स्थापित किए जा रहे है।

बिजली, पानी, सड़कों समेत लोगों की हर प्रकार की समस्याओं को दूर किया जा रहा है। इस मौके पर उपप्रधान जगजीत सिंह, फोरमेंन धर्म सिंह, सुरजीत सिंह, पूर्व उपप्रधान बलदेव सिंह, बाबा अमरीक सिंह, मेवा सिंह, नरेंद्र सिंह, सौढ़ी सिंह, बीर सिंह, जगतार सिंह, हरीश ठाकुर, अमर नाथ, गुरनाम सिंह, मेहर चंद, पोला राम, महेंद्र सिंह, विेरेंद्र सिंह, सोहन लाल, गुरवचन सिंह, कमल जीत सिंह, पपू चौधरी, वीर सिंह, भपेंद्र सिंह, श्याम लाल व सुजान सिंह समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।