सोलन 25 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो / कमल चौहान
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 के.वी. कण्डाघाट फीडर के रखरखाव के दृष्टिगत 28 नवम्बर, 2024 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 28 नवम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक सोलन के ब्रुरी, कथोग, दधोग, दाउंसी, सलोगड़ा, मनसार, बस्ती, हनी एप्पल, हॉट मिक्स, शिवालय मंदिर, पड़ग, कोठों, मेला मैदान, हरट, बेल, गुठान, जबलाटी, जल शक्ति विभाग 1, 2, 3 स्टेज, ग्रानी, नेरी, झोखड़ी, माठिया, ग्लोथ, टिक्कर, गण की सेर, अश्वनी खड्ड, कोणार्क होटल के समीप का क्षेत्र, जराश, मेहर कालोनी के कुछ क्षेत्र, चम्बाघाट गुरूद्वारा के उपर का क्षेत्र, प्राथमिक विद्यालय के समीप पार्वती निवास एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने तथा किन्हीं अपरिहार्य कारणों के कारण निर्धारित समय व दिनांक में परिवर्तन हो सकता है।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।