चिकित्सको ने आपरेशन टेबल से सामान सहित किया मरीज वापिस ।
नालागढ 27 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
श्री माताजी निर्मला देवी का एक और चमत्कार देखने को मिला है । गले की बीमारी के लिए पीजीआई में आज आपरेशन थेटर में ले जाने के बाद चिकित्सको ने थेटर में बीमारी न दिखने पर आपरेशन टेबल से मरीज को बिना आपरेशन के वापिस कर दिया ।
आप माने या न माने लेकिन यह एक करिश्मा है कि आज पीजीआई में गेस्ट्रो के एक मरीज कृष्णा देवी को आपरेशन टेबल पर आपरेट करने वाले चिकित्सक ने इस लिए वापिस भेज दिया कि उसकी बीमारी ठीक हो चुकी है ।
जानकारी के मुताबिक कृष्णा देवी जो पीजीआई मंे कई महीनो से गले व पेट की बीमारी से पीडित होने के कारण इलाज करवा रही थी चिकित्सको द्वारा पूरी चिकित्सा प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात उन्हे आज गले का आपरेशन करने के लिए बुलाया था ।
कृष्णा देवी के पति सीताराम ठाकुर ने बताया कि वह आपरेशन का सामान ले कर आ गया था और मरीज को चिकित्सको द्वारा आपरेशन थेटर में ले जाया गया ,सामान थेटर में भेज दिया लेकिन जब मरीज की बारी आई तो चिकित्सको ने आपरेशन टेबल पर से मरीज को वापिस भेज दिया कि उसकी बिमारी ठीक हो गई है । चिकित्सको ने आपरेशन के लिए मंगवाए गए सामान को भी वापिस कर दिया ।
सीताराम ने बताया कि उनकी पत्नी को पिछले कई सालो से गले में समस्या चल रही थी जिस का इलाज स्थानीय चिकित्सको से करवाने के बाद अब पीजीआई चण्डीगढ से इलाज के लिए ले जाया गया था । लेकिन परेशानी के चलते उन्होने इस बीच सहजयोगा के ध्यान पद्ति को भी अपना लिया और प्रतिदिन सहजयोगा संस्थापिका श्री माताजी निर्मला देवी द्वारा बताए गए ध्यान प्रक्रिया को भी शुरू किया था और हर रोज प्रात ध्यान धारणा करते रहे ।
उन्होने बताया कि पीजीआई के चिकित्सको द्वारा आज गले की बिमारी का आपरेशन करने के लिए दिन निर्धारित किया था जिस के चलते मरीज को ले कर आपरेशन थेटर में ले गए लेकिन श्री माता जी निर्मला के आर्शीवाद से बिमारी अदृश्य हो गई और चिकित्सो ने बिना आपरेशन किए गए वापिस भेज दिया जो अपने आप में एक चमत्कार है ।