नालागढ ( बद्दी ) 28 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
नालागढ आईपीएच ऑफिस के सामने गाडी से चोरी दो लाख रूपए पुलिस द्वारा बरामद करने का दावा किया गया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक गत दिनो थाना नालागढ़ में शिकायतकर्ता जसवंत सिंह पुत्र श्री जगतार सिंह निवासी गांव बासोवाल सुल्तानी, डाक० बरुना, तहसील नालागढ़ जिला सोलन हि०प्र० से शिकायत प्राप्त हुई कि इसकी गाड़ी न० HP12K-9046 के अन्दर से आई०पी०एच० ऑफिस नालागढ़ के सामने से 2,00,000/- रु० चोरी किया गया है ।
इस बात की पुष्टि करते हुए जन सन्पर्क अधिकारी.सह.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ने बताया कि सूचना प्राप्त होने पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके नालागढ़ पुलिस द्वारा इस मामले में अभियुक्त राहुल भारद्वाज पुत्र श्री प्रवीण कुमार निवासी गांव कश्मीरपुर डाक० बरुना, तहसील नालागढ़ जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 30 साल को गिरफ्तार करके चोरी किये गये 2,00,000/- रु० भी बरामद कर लिये गये हैं, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।