/भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शताब्दी समारोह की तैयारी के लिए नालागढ़ में बैठक का आयोजन

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शताब्दी समारोह की तैयारी के लिए नालागढ़ में बैठक का आयोजन

नालागढ 28 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल के मंडी में होने वाले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शताब्दी समारोह की तैयारी के लिए नालागढ़ में बैठक का आयोजन किया गया । मिली जानकारी के मुताबिक मंडी जिला मुख्यालय में प्रस्तावित इस राज्य स्तरीय समारोह की तैयारी के सिलसिले में स्थानीय इकाई के वरिष्ठ साथी कामरेड यशपाल की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया ।

बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड देशराज ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आगामी 26 दिसंबर को अपनी स्थापना के 100वें वर्ष में प्रवेश करने जा रही है। उन्होंने कहा कि सन् 1936 में उत्तर प्रदेश के कानपुर में पार्टी का स्थापना सम्मेलन आयोजित किया गया था इसके बाद लगातार पार्टी ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजादी के बाद तक मेहनतकश अवाम के हितों की सुरक्षा के लिए जन संघर्षों का एक स्वर्णिम इतिहास कायम किया है।

उन्होंने बताया की मंडी में होने वाला शताब्दी समारोह का आयोजन एक मौका है जब पार्टी के उन सभी साथियों को याद किया जाए जिन्होंने उन संघर्षों के दौरान अपनी कुर्बानियां दी और ताउम्र निस्वार्थ भाव से पार्टी को सींचते रहे। उन्होंने कहा की आयोजन के दौरान उन वरिष्ठ साथियों को सम्मानित भी किया जाएगा जिन्होंने जन संघर्षों के साथ-साथ पार्टी संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि इस विशेष सम्मेलन के दौरान वाम आंदोलन की वर्तमान दशा तथा भविष्य की रणनीति पर भी गहन मंथन किया जाएगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नालागढ़ इकाई से संबंधित राज्य सह सचिव नरेश घई ने आयोजन समिति को भरोसा दिलाया कि यहां से सैकड़ो साथी मंडी के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने बैठक में स्थानीय किसानों, श्रमिकों तथा पर्यावरण संबंधी समस्याओं पर भी प्रकाश डाला।

शताब्दी समारोह आयोजन समिति के महासचिव कामरेड देशराज ने इस बैठक में विशेष रूप से शिरकत की , जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सह सचिव कामरेड नरेश घई , कामरेड दिलीप राणा लीला राणा, सुरेंद्र सिंह कमलेश रणजीत सिंह सरबजीत रक्षा पाल मोहनलाल पहू लाल , सीता राम, दिलबाग सिंह, ज्ञानचंद तथा मनोज ने भी बैठक में भाग लिया।