/औधोगिक नगरी बीबीएन में एक और व्यक्ति हुआ साईबर ठगी का शिकार ।

औधोगिक नगरी बीबीएन में एक और व्यक्ति हुआ साईबर ठगी का शिकार ।

के वाई सी के नाम पर एकांउट से निकाले 90 हजार ।


नालागढ ( बद्दी ) 8 दिसम्बर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

औधोगिक नगरी बी बी एन में गत दिवस शिमला जिले के नेरवा का रहने वाला साईबर ठगो का शिकार हो गया । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिमला जिले के चौपाल के नेरवा के गांव टेलर निवासी चमन सिंह को किसी अन्जान व् यक्ति द्वारा काल करके खुद को ऐयरअेल आफिस से बतलाकर के वाईसी करनपे के नाम पर सिंम बन्द करके अकाउंट से 9000र्0 रूपए का फ्राड कर दिया ।
इस बात की पुघ्टि करते हुए जन सन्पर्क अधिकारीण्सहण्अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नपे बताया कि

गत दिवस थाना बद्दी में शिकायतकर्ता चमन सिंह पुत्र श्री मस्त राम निवासी गांव टेलर तह० नेरवा जिला शिमला हि०प्र० हाल निवासी चौधरी कम्पलेक्स गांव सुराजमाजरा, तह० बददी जिला सोलन हि०प्र० से शिकायत प्राप्त हुई कि दिनांक 26-07-2024 को किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा खुद को ऐयरटेल आफिस से बतलाकर KYC के नाम पर सिम बन्द करके अकाउंट से 96,000/- रु० का फ्रोड किया गया, जिस पर पुलिस थाना बद्दी में u/s 318(4) BNS मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।