नालागढ 08 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
आज भारतीय राज्य पैंशन महासंघ दिग्गल ईकाइ की बैठक , ईकाइ के उप- अध्यक्ष भाग सिंह की अध्यक्षता मै हरी ओम परीक्षण केंद्र आईं आई टी दिग्गज मै आयोजित की गई
रवीश कौशल जवाईट डायरेक्टर राम कृष्ण भगत राम ने सदस्यता ग्रहण की जिनका स्वागत किया गया
बैठक मै पैंशनरो के हर मुँदो पर चर्चा की गई ओर राज्य स्तरीय सम्मेलन जो मण्डी मै दिनांक 17-12-2024 को होना है मै अधिक संख्या मै पैंशनरो को शामिल होने के लिए कहा गया

मैडिकल बिलों का भुगतान न होने के कारण बहुत से बीमार पैंशन कर्मचारियों को ईलाज करवाने मैं बहुत मुश्किल हो रही हैं
सरकार ने जनवरी 2016 से से 2022के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के बकाया राशी का भुगतान एक मुश्त जारी करने के आदेश दे और बकाया तीन महंगाई भत्ते की किश्तों को जारी करने की कृपा करे.
हेत राम, शंकर लाल, धनी राम,प्रेम कुमार ,जगदीश,कृष्ण दंत ,पुननिर्माण राम ,वृज लाल ,रमेशचन्द्र,सुख राम ,नेक राम ,श्याम लाल ,सुनील कुमार ,राम कुमार ,गोपाल कृष्ण ओम प्रकाश गर्ग, आर पी जोशी व अन्य उपस्थित रहे हैं