पांच साल बाद आयोजित होने वाले रेडक्रास मेंले को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील ।
नालागढ 10 दिसंबर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा
नालागढ में होने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेड क्रास मेंले के आयोजन की तैयारियां पूरे जोरो पर चल रही है ।स्थानीय प्रशासन इस मेले की तैयारियो में पूरी तरह मशगूल है । मेले के आयोजन के लिए गठित कमेटियो को अलग अलग कार्य सौंप दिए गए है । 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इस मेले में राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल 13 दिसम्बर को शुभारम्भ करेगे ।

यह जानकारी देते हुए नालागढ के उपमण्डलाधिकारी ,राज कुमार ,ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि प्रथम सांस्क्रतिक संध्या में कुलदीप शर्मा एसी भारद्वाज तथा गीता भारद्वाज के अलावा स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रर्दशन करेगे उन्होने बताया कि इस अवसर पर दून के विधायक राम कुमार चौधरी व नालागढ के विधायक हरदीप सिंह बावा विशिष्ट अतिथि के रूप में आमन्त्रित है ।
उन्होने बताया कि दुसरे दिन 14 दिसम्बर को हिमाचल के उप मुख्य मन्त्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे । , दुसरी सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर कंवर ग्रेवाल तथा सुमी प्रिंस के अलावा कुमार साहिल एवम् राजस्थानी कलाकारो के साथ स्थानीय कलाकारोद्वारा लोगो का मनोरंजन किया जाएगा ।

उपमण्डलाधिकारी ने पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अन्तिम दिन 15 दिसम्बर को मेले में प्रदेश के मुख्य मन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि रहेगे जबकि इस दिन स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण सामाजिक न्याय एवूृ अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मन्त्री कर्नल डा धनी राम शांडिल विशिष्ठ अतिथि होंगे ।
उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन दून के विधायक राम कुमार चौधरी अर्की के विधायक संजय अवस्थी कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी तथा स्थानीय विधायक हरदीप सिंह बावा भी मेले के विशिष्ठ अतिथि रहेगे ।

एसडीएम नालागढ ने बताया कि इस दिन सांस्कृतिक संध्य के अवसर पर स्थानीय कलाकारो के अलावा पंजाबी गायक रण्जीत बावा एवम हारमनी ऑफदी पईन्स पुलिस बैण्ड मुख्य आकर्षण रहेंगे ।
उन्होने बताया कि पांच साल बाद आयोजित होने वाले इस मेले में इस वार कबड्डी प्रतियोगिता ,ओपन कुश्ती प्रतियोगिता ऑपन तथा बेडमिंटन प्रतियोगिता ओपन सभी (बॉयज एण्ड गर्ल्ज ) रहेगी ।

उन्होने बताया कि इस मेले में ब्लड डोनेशन कैम्प ,मेडिकल चैकअप कैम्प, विभिन्न विभागो उत्पादो व वस्तुओ की प्रदर्शनियां बेबी शो ,कवि सम्मेलन, तम्बोला ,डॉग व काउ शो ,एथलेटिक्स प्रतियोतिा, वॉलीबॉलप्रतियोतिा तथा चैस के खिलाडियो के लिए चैस प्रतियोगित का भी आयोजन किया जा रहा है ।

उन्होने बताया कि इस बार यह मेला कोविड के दौरान बन्द होने के बाद पॉच साल बाद इस साल आयोजित किया जा रहा है।

मेले के आयोजन की तैयारियां पूरे जोरो पर है मेला स्थल पर झुलो की स्थापना शुरू हो गई है ।
उन्होने बताया कि इस के सफल आयोजन के लिए पूरे प्रयास किए गए है लेकिन इस के बावजूद भी कोई त्रुटी रहे तो उसे नजरदांज करके अपने मेंले को सफल करने में प्रशासन का सहयोग करें ।