/डायरेक्टर इलेवन की टीम ने चेयरमैन इलेवन की टीम को 58 रनों से किया पराजित ।

डायरेक्टर इलेवन की टीम ने चेयरमैन इलेवन की टीम को 58 रनों से किया पराजित ।


शिमला 13 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के 18 वें स्थापना दिवस के अवसर पर खेली गई क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में बिशप कॉटन स्कूल के मैदान में डायरेक्टर इलेवन की टीम ने चेयरमैन इलेवन की टीम को 58 रनों से पराजित किया।

डायरेक्टर इलेवन की टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 168 रन बनाएं। क्षितिज ने नाबाद 59 रन ,संदीप कुमार ने नाबाद ने 36 रन और सन्नी ने 19 रन बनाए । चेयरमैन इलेवन की और से लविश लेटका ने चार ओवर्स में 21 रन देकर दो विकेट लिए। प्रीतम ने 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया । चेयरमैन इलेवन की टीम ने 16 ओवर्स में 110 रनों पर आल ऑउट हो गई । चेयरमैन इलेवन की और से संजय नेगी ने सबसे अधिक 25 रनों का योगदान दिया और नरेंदर ने 18 रन बनाएं।