/नालागढ रेड क्रास मेंले के पहले दिन के दौरान दर्जनो लोगो ने अनुभव किया आत्मसाक्षत्कार ।

नालागढ रेड क्रास मेंले के पहले दिन के दौरान दर्जनो लोगो ने अनुभव किया आत्मसाक्षत्कार ।

नालागढ 13 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/ वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन के नालागढ में जिला रेड का्रस मेले के पहले दिन यहां पर सहज योगा स्ैटाल पर दर्जनो लोगो को आत्मसााक्षात्कार का अनुूभव करवाया गया ।

मिली जानकारी के मूुताबिक नालागढ में आयोजित इस मेंले के पहले दिन सहजयोगा के प्रचार प्रसार के लिए एक स्टाल लगाया गया है । प्रशासन ने यहा कई दर्जन स्टाल उधोगो व विभागो को उनके कार्यकलापो के प्रदर्शन के लिए स्टाल स्थापित किए है तथा आगे आलॉट किए है । इसी कडी में सहज योगा ट्रस्ट को भी एक स्टाल ऑलाट किया गया है ।

मिली जानकाराी के मुताबिक सहज योगा के माध्यम से लोगो की कुण्डिलीनी जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है । यहां मौजूद स्वयम् सेवक सहजयोगी मनोज कुमार ने बताया कि आज यहां दर्जनो लोगो को आत्मसाक्षात्कार का अनुभव करवाया गया ।

श्री माता जी निर्मला देवी द्वारा स्थापित सहजयोगा द्वारा सहज ही कुण्डिलीनी का जागरण हो जाता है । उन्प्होन बताया कि यह कार्यक्रम रेड क्रास का मेंला दो दिन और चलेगा और इन दोनो दिनो में सहजयोगा का प्रचार प्रसार जारी रहेगा ।