/जिला स्तरीय रेड क्रास मेंले के दौरान उधोग विभाग द्वारा स्व रोजगार के लिए किया गया प्रोत्साहित ।

जिला स्तरीय रेड क्रास मेंले के दौरान उधोग विभाग द्वारा स्व रोजगार के लिए किया गया प्रोत्साहित ।

नालागढ 13 दिसम्बर,
हिम नयन न्ययूज /ब्यूरो /वर्मा

औधोगिक नगरी बीबीएन के नालागढ में चल रहे तीन दिवसीय जिला रेड क्रास मेंले के दौरान सरकारी विभागो द्वारा लगाई गई प्रर्दशनियो में यहां आने वाले लोगो द्वारा काफी रूचि दर्शkई जा रही है ।


मिली जानकारी के मुताबिक आज यहा उधाोग विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में भी लोगो का ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध करवाई गई । हिम नयन न्यूज ने अपने सवेक्षण के दौरान पाया कि उधोग विभाग के सौजन्य से लोगो को नए उधोग लगाने के बारे में जानकारी दी गई । प्रधान मन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पी एमईजीपी के तहत लोगो को स्वरोजगार तथा माईक्रा स्तर पर औधोगिक उत्पाद तथा सर्विस गतिविधियो को बढाने हेतू भारत सरकार की योजनाओ के बारे में श्रान वर्धन किया गया ।

इस अवसर पर उधोग विभाग के अंशुल सहगल तथा बलविन्द्र िसंह ने बताया कि स्व रोजगार को कैसे अपनाया जा सके ।

लोगो ने बताया कि उधोग विभाग द्वारा लगाया गया यह शिविर स्व रोजगार के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बहुत लाभदायक सिघ्द हो रहा है ।