नालागढ 13 दिसम्बर
हिम नयन न्यूज/, ब्यूरो /वर्मा नयना
महिला एवम् बाल विकास विभाग द्वारा नालागढ रेड क्रास मेले के द्वितीय दिवस के अवसर पर आज यहा लोगो को बेटी बचाओ व बेटी पढाओ अभियान के बारे में लोगो को विस्तृत जानकारी दी ।

इस बारे में जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी नालागढ एन आर नेगी ने बताया कि सरकार के पोषण अभियान को बढावा देने के लिए इस तरह के स्टााल पोषणा के बारे में जानकारी के लिए बहुत सार्थक सिघ्द होते है ।

उन्होने बताया कि इस अवसर पर पोषण अभियान के तहत हर महीने होने वाली गतिविधियो से ले कर एनियमिया का उपचार तथा अपनी डाइट में किन चीजो को शमिल किया जाए के बारे में भी जानकारी दी जा रही है । नेगी अअपनी पूरी टीम के साथ इस अवसर पर लोगो को जागरूय करने में लगे है ।