/रेड क्रास मेंले में जल शक्ति विभाग नालागढ द्वारा स्थापित पानी की जांच केन्द्र पर लोगो की भीड ।

रेड क्रास मेंले में जल शक्ति विभाग नालागढ द्वारा स्थापित पानी की जांच केन्द्र पर लोगो की भीड ।

नालागढ 14, दिसम्बर
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा


औधोगिक नगरी बीबीएन में बढते पेयजल संकट के चलते यहां के लोग पानी के कारोबार से लाखो रूपए कमाने लगे है । पानी की बिमारियो से लोगो को स्वास्थ्य सम्ब्धित विमारियो की चिंता से परेशान लोग तरह तरह के साधन अपनाने के लिए प्रयासरत रहते है ।


पेयजल की जांच करवाने के लिए भी स्थानीयय लोग कई जगहो पर जांच करवा कर अपने स्वास्थ्य के प्रति संजगता दर्शाते रहते है ।


इसी कडी के चलते नालागढ जल शकित विभाग नालागढ मण्डल द्वारा रेड क्रास मेले में पीने के पानी की जांच करने के लिए निशुल्क जांच केन्द शुरू किया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ़ जल शक्ति विभाग नालागढ़ मण्डल द्वारा रेड क्रास मेले में पीने के पानी की जाँच बारे लोगों को जागरूक करते हुऐ, पवन कुमार जूनियर तकनीशियन, रमेश कुमार खण्ड समन्वयक, आयुषी, हरी दास मौका पर लोगों को पानी की जाँच कर जानकारी देते हुऐए नालागढ़ जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता नीरज गुप्ता सहायक अभियंता अभिषेक कपिल मोहन भी मौजूद रहे